दोस्तों, आप सब आपकी डेली लाइफ में गूगल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और आप यह भी जानते होंगे कि गूगल कितना बड़ा सर्च इंजन है जब कुछ भी इंफॉर्मेशन सर्च करने की बात आए तो हमारे मन में पहला नाम गूगल का ही आता है।
पर क्या आप जानते हैं कि गूगल में कितनी ऐसे hidden Tricks है जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे इनमें से एक बहुत फेमस Google trick है जिसे google shake it trick ( गूगल शेक इट ट्रिक) भी कहा जाता है।
तो इस लेख में हम गूगल हरलेम शेक इट ट्रिक (Google harlem shake it trick) क्या है और कैसे आप इस ट्रिक को प्रैक्टिकली ट्राई कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
गूगल हरलेम शेक इट ट्रिक (Google harlem shake it trick) क्या है?
इस शेक इट ट्रिक (Shake it trick google) में यूट्यूब खुलेगा और यूट्यूब शेक इट ट्रिकवाला गाना बजना शुरू होगा उसके साथ यूट्यूब का लोगो shake होगा और यूट्यूब मैं यह ट्रिक सर्च करते टाइम जो भी सर्च रिजल्ट में वीडियो आये होंगे वह भी shake करेंगे।
यानी सिंपली कहे तो यूट्यूब हिलने लगेगा और गाना बजेगा।

Shake it trick google को कैसे try करें?
Shake it trick को कैसे ट्राई करें के बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
1.अपने क्रोम ब्राउजर में यूट्यूब की वेबसाइट youtube.com ओपन करें
2.फिर यूट्यूब के सर्च बार में do the harlem shake यह लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करोगे तो कुछ सेकंड मै एक गाना बजना शुरू होगा और यूट्यूब लोगो हिलने लगेगा फिर पूरी वेबसाइट खेलने लगेगी।
Note: दोस्तों एक और बात आप लोगों को बता देता हूं कि यह ट्रिक यानी Shake it trick google अभी 2023 के यूट्यूब वेबसाइट में वर्क नही करती है पर आप इस ट्रिक को और तरीके से भी कर सकते है और उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
Shake it trick google या Do the harlem shake को 2023 में कैसे try करें
Do the harlem shake या shake it trick google को 2023 मे करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।

- इस वेबसाइट पर जाएं https://archive.org/web/
- इस वेबसाइट पर सर्च बार में youtube.com सर्च करे।
- उसके पश्चात कैलेंडर शो करेगा और उसमें आप 2014 सिलेक्ट करे उसके बाद 1 जनवरी सिलेक्ट करें जैसे आप 1 जनवरी पर cursor ले जाएंगे उस पर अलग-अलग टाइम दिखाएगा उसमें आप कोई भी टाइम पर क्लिक करें और आपको नेक्स्ट पेज में ले जाया जाएगा।
- नेक्स्ट पेज मे 2014 वाला youtube.Com ओपन होगा उस यूट्यूब के सर्च बार में यह लिखें Do the harlem shake और एंटर बटन दबाएं फिर कुछ सेकंड में म्यूजिक बजने लगेगा, यूट्यूब लोगो हिलने लगेगा फिर सेकंड में पूरी यूट्यूब वेबसाइट हिलने(shake) लगेगी।
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं की आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप समझ भी गए होंगे। आप इस 2013 की youtube viral ट्रिक को जरूर try करे।
और अगर आपको यह do the harlem shake या shake it trick google को करने में कोई दिक्कत या परेशानी हो तो हमे निचे दिए गए comment सेक्शन मे कमेंट करके जरूर बताये।